बुलंदशहर। गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25-25 हजार के दो शातिर इनामी बदमाश पुलिस ने दबोचे, अवैध हथियार बरामद

 

रिपो० लाल सिंह

बुलंदशहर। डिबाई पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25-25 हजार के दो इनामियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की पुलिस को काफी वक्त से तलाश थी। आरोपियों के पास से एक-एक तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने पूछताछ कर दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।

डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि डिबाई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो आरोपी उम्मेद पुत्र लतीफ निवासी मोहल्ला कस्सावान (डिबाई) और फरमान पुत्र समसुद्दीन निवासी गांव शेरपुर (अनूपशहर) की काफी वक्त से तलाश थी। दोनों आरोपियों के लगातार फरार रहने पर उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। 

मंगलवार रात को डिबाई कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने भीमपुर दौराहे पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। दोनों आरोपी कहीं जाने की फिराक में थे। डीआईजी ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं, जिनके द्वारा संगठित गिरोह बनाकर चोरी, नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। इसके चलते डिबाई पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को कुछ वक्त पहले गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया गया था। दोनों आरोपियों का पूछताछ कर चालान कर दिया गया है।

दोनों आरोपियों पर दर्ज हैं कई अपराधिक मामले

डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी उम्मेद पर डिबाई कोतवाली में ही 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी फरमान पर भी डिबाई कोतवाली में ही चोरी, गैंगस्टर एक्ट, शस्त्र अधिनियम आदि के 11 मामले दर्ज हैं।


अवैध जमीन को कराया कब्जामुक्त, 100 बीघा भूमि को  कराया कब्जा मुक्त, अवैध कब्जाधारकों में मचा हड़कंप

रिपो० लाल सिंह

डिबाई में बुधवार का दिन प्रशासन ने सरकारी भूमि से कब्जा छुड़ाने के नाम किया। क्षेत्र के गांव सतोहा में प्रशासनिक अफसरों ने पुलिस के सहयोग से अवैध कब्जा धारकों द्वारा कब्जाई ग्राम समाज की लगभग 100 बीघा भूमि कब्जा मुक्त कराई।

भूमि की कीमत लगभग दो करोड़ के आस पास बताई जा रही है। बुधवार को एसडीएम गजेंद्र सिंह के निर्देशन में तहसीलदार नवीन कुमार व नायब तहसीलदार दीक्षा के नेतृत्व में राजस्व टीम ने डिबाई पुलिस के साथ ग्राम सतोहा में अवैध कब्जा धारकों द्वारा कब्जाई गयी लगभग 100 बीघा भूमि पर ट्रैक्टर चलाकर कब्जा मुक्त कराई।

एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील के सभी ग्रामों में राजस्व की टीम द्वारा अवैध कब्जा धारकों द्वारा कब्जाई गयी ग्राम समाज की भूमि को चिन्हित किया जा रहा है। अभियान चलाकर उन सभी भूमि को जल्दी ही कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। तहसीलदार नवीन कुमार ने बताया कि ग्राम सतोहा में ग्राम समाज की लगभग 100 बीघा भूमि अवैध कब्जा धारकों से मुक्त करा कर गोवंशों के चारा बुआई के लिए ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दी गई है।

ग्राम समाज की भूमि की अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ की है। इस दौरान तहसीलदार नवीन कुमार, नायब तहसीलदार दीक्षा, लेखपाल सत्येंद्र, पवन, प्रदीप किशोर आदि रहे।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0