बुलंदशहर। शादाब हत्याकांड का खुलासा : नौ लाख की सुपारी लेकर शूटरों ने की थी झोलाछाप डॉक्टर की हत्या, दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर ताबड़तोड़ बरसाई थी गोलियां

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। गुलावठी में झोलाछाप की हत्या बदला लेने के लिए शूटरों से कराई गई थी। इसके लिए तीन शूटरों को नौ लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने दो शूटरों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं। वारदात के दौरान एक शूटर को भी गोली लगी थी।

08 मई (चार दिन पहले) गुलावठी क्षेत्र में हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर के गांव कुराना निवासी झोलाछाप शादाब की दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए थे। शादाब के भाई मोहम्मद अबरार की शिकायत पर अशरफी उर्फ शरफराज, इमरान, आसिफ व तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। 

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शूटर समीर निवासी थाना बहजोई, जिला बदायूं और वासिद निवासी थाना उस्मानपुर दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र के कबीरनगर निवासी आदिल को भी गिरफ्तार किया गया है। इसकी भी हत्याकांड में संलिप्तता पाई गई है। दोनों शूटरों ने सुपारी लेकर हत्याकांड को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। दोनों शूटर दिल्ली के छेनू गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। 

नौ लाख की सुपारी देकर कराई गई थी शादाब की हत्या

शूटरों ने पुलिस को बताया कि अशरफी उर्फ सरफराज ने उन्हें शादाब की हत्या की सुपारी दी थी। इसके लिए तीन लाख प्रति शूटर की धनराशि तय हुई थी। हत्याकांड के लिए हथियार भी अशरफी उर्फ सरफराज ने ही उपलब्ध कराए थे। वारदात के दौरान बदमाश समीर भी साथियों की गोली लगने से घायल हुआ था।

आरोपी समीर को दिल्ली पुलिस लेकर आई थी 

दिल्ली में उपचार के दौरान जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस को बताया था कि गुलावठी में एक शादी समारोह के दौरान उसे गोली लगी थी। इस पर दिल्ली पुलिस आरोपी समीर को साथ लेकर गुलावठी में जांच के लिए पहुंची थी, जहां पर शादी के दौरान गोली लगने की बात झूठी मिली और शादाब हत्याकांड की कहानी सामने आई। इस पर पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पूरा खुलासा कर दिया। 

पुलिस ने शूटरों से हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस भी बरामद कर लिया है। एक शूटर और अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है।

मार्च में हुई थी अशरफी के भाई इरफान की हत्या

मार्च 2022 में थाना हाफिजपुर टोल प्लाजा पर गांव कुराना निवासी अशरफी उर्फ सरफराज के भाई इरफान की हत्या हुई थी। मामले में राकिब, माजिद और आकिब को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपियों के केस की पैरवी राकिब का भाई शादाब कर रहा था। जिसके चलते मृतक इरफान के भाई अशरफी ने शादाब की हत्या की सुपारी दी थी।

गिरफ्तार करने वाली को मिलेगा 25 हजार का इनाम

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली गुलावठी पुलिस को एसएसपी ने 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक तेजेंद्र कुमार समेत स्वाट टीम और थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0