बुलंदशहर। रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य नहीं : सुनील सिंह राघव

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर। पहासू क्षेत्र के गांव करौरा स्थित ग्राम पंचायत कार्यालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारम्भ हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राघव ने फीता काटकर किया। 

इस मौके पर हि. यु. वा. के जिलाध्यक्ष, ने कहा कि रक्तदान से बढ़ कर कोई पुण्य काम नहीं है आपके दान की गई खून की एक यूनिट से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है शिविर में काफी संख्या में रक्तदाताओं ने ब्लड देने के लिए अपना पंजीकरण कराया। 

बुलन्दशहर से आये चिकित्सकों ने पहले रक्तदान करने वाले लोगों का स्वस्थ्य परिक्षण किया।रक्त दान करने वाले युवाओं को बेज, प्रशस्ति पत्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर रोहित परमार, सचिन कुमार, मिहित, राजेश कश्यप, हनी राघव, प्रिंस, मोहित, सूरज, अभिषेक, आदि का सहयोग रहा।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال