बुलंदशहर। सहकारी बैंक की शाखा में 16 लाख का घोटाला, पिछले डेढ़ साल से चल रही थी घपलेबाजी, एफआईआर दर्ज़

रिपो० रीशू कुमार

बुलंदशहर। शिकारपुर तहसील क्षेत्र के पहासू में जिला सहकारी बैंक की पहासू शाखा में 16 लाख से अधिक की धनराशि के गवन का मामला प्रकाश में आने पर बैंक में खलबली मच गई। बैंक के तत्कालीन प्रबंधक, कैशियर तथा लिपिक सहित चार लोगों के खिलाफ पहासू थाने में मामला दर्ज हुआ है। 

जिला सहकारी बैंक बुलन्दशहर के उपमहाप्रबंधक राजेश प्रताप ने थाने में दी तहरीर में लिखा कि डेढ़ वर्ष पूर्व बैंक की पहासू शाखा में 16 लाख 71 हजार 4 सौ रुपये के गवन का मामला संज्ञान में आने के बाद पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की गई जिसमें तत्कालीन प्रबंधक प्रवीण कुमार, लिपिक दिव्य प्रकाश तथा जगवीर व गजेन्द्र की साठगाँठ से उक्त धनराशि की हेराफेरी हुई। बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि उक्त धनराशि आरोपी कर्मियों द्वारा बैंक में जमा करा दी गई है राजेश प्रताप, की तहरीर पर मामले में संलिप्त बैंक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है ।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0