बुलंदशहर। विजिलेंस की छापेमारी :129 के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, 292 किलो वाट की बिजली चोरी पकड़ी गई

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर में विजिलेंस की कार्रवाई से मंगलवाल को हड़कम्प मच गया। विजिलेंस और विभागीय टीम द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई।

जनपद भर में 129 बिजली चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। प्रवर्तन दल बुलंदशहर के द्वारा लगातार विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को प्रवर्तन दल के प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार त्यागी ने बताया कि प्रवर्तन दल की टीम ने अप्रैल और मई में दिन-रात बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान 129 बिजली चोरी के मामले पकड़े। इसमें 100 घरेलू कनेक्शन, 23 वाणिज्य कनेक्शन, एक औद्योगिक कनेक्शन और पांच कृषि विधा के मामलों में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसमें कुल 292 किलो वाट की विद्युत चोरी पकड़ी गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आगे भी विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ चेकिंग कर कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0