बुलंदशहर। प्रिंसिपल को मिली जान से मारने की धमकी : व्हाट्सएप पर भेजे अश्लील मैसेज, घटना के बाद से आरोपी फरार

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलंदशहर। नगर के इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल को जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपी ने प्रिंसिपल के व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज और जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया है।

लगातार आ रहे थे मैसेज

ब्रह्मानन्द कॉलेज की प्रिंसिपल छवि शर्मा नगर की टीचर्स कॉलोनी में रहती हैं। उनके व्हाट्सएप नम्बर पर निरंतर अश्लील मैसेज आ रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो राम विहार कॉलोनी निवासी नरेंद्र तेवतिया ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी। पीड़िता प्रिंसिपल ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस में की।

मामले के बाद से आरोपी फरार

नगर कोतवाली में आरोपी नरेंद्र तेवतिया के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया है। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


ट्यूशन छोड़ दोस्त से मिलने पहुंचा छह वर्षीय छात्र

बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गद्दीयान निवासी छह वर्षीय छात्र रविवार को घर से ट्यूशन जाने के लिए निकला। ट्यूशन जाने के बजाए वह अपने दोस्त के घर जा पहुंचा और शाम तक घर नहीं गया।

चिंतित परिजन पूरे दिन बच्चे को खोजते रहे। रात करीब 10 बजे पुलिस ने छात्र को बरामद किया।
ऊपरकोट के मोहल्ला गद्दीयान निवासी महिला नाजमा ने रविवार देर शाम को कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी कि उसका छह वर्षीय पुत्र इजहार सुबह 10 बजे घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए मोहल्ला शेखान ऊपरकोट के लिए गया था, जो वहां नहीं पहुंचा। इसके बाद बालक को काफी तलाश किया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।

इस संबंध में कोतवाली नगर पुलिस ने बच्चे के लापता हो जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि बच्चे की तलाश के लिए थाना पुलिस को निर्देशित किया गया था। जिसके बाद देर रात करीब दस बजे नगर पुलिस ने बालक को मोहल्ला वहलीमान से सकुशल बरामद कर लिया। 

पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह ट्यूशन न जाकर टंकी वाली गली में अपने दोस्त के घर चला गया था। जिसके बाद पुलिस ने दूसरे बालक के घर जाकर पूछताछ की। जानकारी हुई कि बालक सुबह से ही अपने दोस्त के घर पर था। इसके बाद पुलिस ने बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0