बड़े ही धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

रिपो. सुबेश शर्मा

हरदुआगंज :- कस्बा में सोमवार को भारत के महान और महावीर योद्धा तथा महापुरुष शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के जयंती के शुभ अवसर पर बुढासी रोड  आवास पर जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में हरदुआगंज कस्बे के समाजसेवी मनीष यादव {भगवानदास अस्पताल हरदुआगंज}, बड़े भैया आकाश राजपूत जी ने महाराणा प्रताप जी की तस्वीर पर माला चढ़ाकर और दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में समाजसेवी यतेंद्र राज सिंह ने महाराणा प्रताप जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने हिंदू समाज का एक ऐसा योद्धा जिसमें अजमेर श्रीमान को कभी गिरने नहीं दिया और आधे हिंदुस्तान के बदले अपने स्वाभिमान को अकबर के आगे नहीं झुकने दिया एक बार दे अकबर ने भ्रम फैलाया की महाराणा प्रताप ने अकबर के आ गए अपने हथियार डाल दिए हैं तब महाराणा प्रताप ने कहा था कि.."सूरज को ढक सके ऐसा सामर्थ बादलों में है ही नहीं शेर की मार सकें ऐसे सियार पैदा ही नहीं हुई चेतक धरती का पानी पिए ऐसी चेतक की चौच नहीं और कुत्ता हाथियों के संग रहे ऐसी बात हमने सुनी नहीं" ऐसी वीर महाराणा प्रताप जी के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया......

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदर्श ठाकुर, मोहित प्रजापति , योगेंद्र राजपूत,दुष्यंत ठाकुर, सौरभ ठाकुर, दीपक लोधी, अरविंद चौहान, संदीप, कुणाल कुमार, प्रदीप ठाकुर, विवेक चौहान दुष्यंत ठाकुर (रावण), आदित्य कुमार ,प्रशांत आदि लोग मौजूद रहे

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0