सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

रिपो. राकेश कुमार

गोधा :- थाना क्षेत्र के गांव गोधा निवासी गयासुद्दीन पुत्र मेहदीहसन खां उम्र28 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत गयासुद्दीन डिबाई में रहकर गजक बनाकर फेरी का काम करते थे रविवार को वे बाईक से धर्मपुर गजक बेचने गये हुए थे रविवार साम के लगभग आठ बजे डिबाई अपने कमरे पर वापस लौटते समय धर्मपुर के 

निकट अग्यात बाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई सड़क किनारे बाईक पड़ा देखकर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई  घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंच गयी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुलंदशहर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है शव की शिनाख्त बाईक के नंबर के आधार पर पुलिस द्वारा की गयी है इसके बाद गोधा कोतवाली को सूचना दी गई गयासुद्दीन के चार बच्चे हैं जिनमें तीन लड़कियां एवं एक बेटा है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

दूल्हा - दुल्हन की पलटी कार, बड़ा हादसा टला

गोधा :- थाना क्षेत्र के गांव तकीपुर के पास बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर बंबे में पलट गयी जिससे हादसा होने से टल गया रविवार को अतरौली से थाना जवां के गांव सौंगरा में बारात गयी थी वापस लौटते समय गोधा कोतवाली के गांव तकीपुर के पास दुल्हा दुल्हन जिस गाड़ी में बैठे थे वह गांडी़ अचानक बंबे में पलट गई चीख-पुकार सुनकर गांवों के लोग व पुलिस पृसाशन वहां पहुंच गये तब जाकर सभी लोगों को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाल कर दूसरी गाड़ी से दुल्हा दुल्हन व अन्य महिलाओं को घर भेजा गया है। दूल्हा दुल्हन के परिवार में गाड़ी पलटने की सूचना मिलने पर अफरा तफरी मच गई कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं गाड़ी ड्राइवर पंकज कुमार ने बताया कि अचानक से मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा गया मुझे कुछ समझ में आता तब तक गाड़ी बंबे में पलट गयी।



और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0