Aligarh News: किशोरी ने की मॉल में चौथी मंजिल से कूदने की कोशिश

रिपो. अभिषेक चौधरी

अलीगढ़ :-  के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्रेट वैल्यू माल में एक किशोरी चौथी मंजिल से कूदने की नीयत से रेलिंग पर चढ़ गई। इससे खलबली मच गई। हालांकि चौकीदार ने तुरंत उसे रोक लिया, जिसके बाद किशोरी के स्वजन को भी बुला लिया गया और उसे स्वजन को सौंप दिया गया।

घटना शुक्रवार दोपहर की है। पुलिस के मुताबिक, सासनीगेट क्षेत्र के एक इलाके की रहने वाली किशोरी को उसके पिता ने मोबाइल चलाने को लेकर डांट दिया था। इसे लेकर नाराज किशोरी शुक्रवार दोपहर में जीवीएम माल में आ गई और चौथी मंजिल पर चढ़ते हुए रेलिंग के आसपास घूमने लगी। कुछ देर बाद किशोरी रेलिंग पर चढ़ गई, तभी चौकीदार ने भागकर उसे रोका और रेलिंग से उतारा। इससे पूरे माल में खलबली मच गई।

चूंकि मई में ईद के दिन इसी मंजिल से एक युवती ने कूदकर अपनी जान दे दी थी। इसके बावजूद दोबारा से किशोरी के इस तरह रेलिंग पर चढ़ने को लेकर माल की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।

महुआखेड़ा थाना के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि किशोरी के स्वजन को बुलाया गया था, जिसके बाद किशोरी को स्वजन को सौंप दिया गया।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0