अलीगढ़। खैर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को पीटा

खैर। शिवाला चौकी के गांव में एक महिला के साथ कुछ लोगों ने घर में घुसकरमारपीट कर दी।

ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़

लोगों का आरोप है कि महिला ने छेड़खानी का विरोध किया जिस कारण यह घटना हुई। कोतवाली पहुंचने के बाद घायलों को पुलिस ने चिकित्सीय परिक्षण के लिये सीएचसी भेज दिया। मगर सीएचसी में कोई चिकित्सक ही नहीं था। कई घंटे इंतजार के बाद महिला व उसके परिजन आक्रोशित हो गए। हंगामा करना शुरू कर दिया। जिस पर डिप्टी सीएमओ राहुल शर्मा पहुंच गये। उन्होंने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया। घायलों का चिकित्सीय परीक्षण किया।

पीड़ित पक्ष की ओर से दी तहरीर में यह है मामला

शिवाला चौकी के गांव की एक महिला सोमवार की सुबह अपने घेर में पशुओं को बांधने गई थी। इसी बीच पहले से मौजूद नामजद युवक ने पकड़ लिया। छेड़छाड़ का प्रयास करने लगा। महिला के शोर मचाने पर अन्य लोगों का आता हुआ देख नामजद फरार हो गया। बाद में वह अपने साथ परिवार के लोगों को लेकर आया और महिला व उसके पति को घर में घुसकर पीटा। कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0