बुलंदशहर। सीओ शिकारपुर का चार्ज अजय कुमार ने संभाला

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलंदशहर/शिकारपुर। क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने शिकारपुर का चार्ज संभाला चार्ज लेते ही कहां पूरे क्षेत्र में शान्ति का माहौल बना रहे, सेना की तैयारी कर रहें सभी युवाओं से लगातार सम्पर्क में रहें। किसी भी तरह के प्रोटेस्ट से किया इंकार।

नवागत क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, ने युवाओं व जनता को सन्देश देते हुए कहा की किसी भी अफवाह पर कोई भी ध्यान नहीं दें क्षेत्र में शान्ति का माहौल बना कर रहे क्षेत्र में सभी पॉइंटो पर पुलिस की तैनाती है कंही से भी किसी प्रकार की कोई घटना की सूचना नहीं मिली है नवागत क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, ने कहा की किसी भी प्रकार का सोशल मिडिया पर कोई भ्रम ना फैलायें अगर कोई ऐसा करता है तो उससे सख्ती से निपटा जायेगा।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال