बुलंदशहर। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरों को दबोचा : पांच मोटरसाइकिल व अवैध तमंचे कारतूस के साथ तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार

रिपो० रीशू कुमार

बुलंदशहर/शिकारपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निर्देश पर अपराध नियन्त्रण के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व शिकारपुर क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय, के कुशल निर्देशन में रात्रि गश्त चैकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई प्रदीप कुमार गौतम, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, प्रियांशु कुमार द्वारा तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार चोरों की पहचान ललित पुत्र चन्द्र शेखर सिंह निवासी ग्राम बैरीना थाना शिकारपुर, संदीप पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम कैलावन थाना सलेमपुर, रोहित पुत्र बुद्धा निवासी मौहल्ला मुफ्तीबाडा थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर के रूप में की है। पुलिस ने चोरों से दो बुलट साइकिल सहित 5 चोरी की मोटर साइकिल व अवैध तमन्चे कारतूसों सहित बरामद किए हैं।

पुलिस का कहना है कि तीनों चोर आये दिन अन्य जनपद से मोटरसाइकिल चोरी कर उनकी प्लेट हटा कर फर्जी नम्बर प्लेट, चेसिस व इंजन नम्बर घिसकर किसी राह चलते व्यक्तिों को बेच देते है शिकारपुर पुलिस का कहना है कि तीनों चोरों पर कई मुकदमे पहले से ही दर्ज है।

शिकारपुर क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय का कहना है कि तीनों शातिर किस्म के अंतर्जनपदीय वाहन चोर हैं तीनों चोरों पर नोएडा, सिकंदराबाद और पहासू थानों मुकदमा पंजीकृत हैं, थाना शिकारपुर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी कर सजा दिलवाई जाएगी।


शिकारपुर पुलिस ने एक वारन्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रिपो० रीशू कुमार

बुलंदशहर/शिकारपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, व शिकारपुर क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय, के कुशल निर्देशन में रात्रि गश्त चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान। 

एस आई संतोष कुमार रावत, अशोक कुमार, सुधीर कुमार, मौहम्मद आजाद, द्वारा एक नफर वारन्टी सम्बन्धित विकास पुत्र लोहरी सिंह निवासी गली नम्बर पांच मौहल्ला शिवलोक कालोनी कस्बा शिकारपुर, सम्बन्धित  धारा 147,148,149,302,307,504, भादवि चलानी थाना अहमदगढ़ बुलन्दशहर व NBW S.T NO 638/2012 धारा 25/27 आमर्स एक्ट चालानी थाना अहमदगढ़ न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्याय कक्ष संख्या सात बुलन्दशहर को मय एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0