बुलंदशहर। सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले का नहीं हुआ खुलासा, पुलिस के हाथ अबतक खाली, नाराज व्यापारियों ने दी ये चेतावनी

 

रिपो० जोगेंद्र सागर

बुलंदशहर में 4 जून को सर्राफा व्यापारी से लाखो रुपये कीमत की चेन लूट ली गई थी। व्यापारियों ने कहा, 2 दिन में खुलासा नहीं होता है तो सभी सर्राफा व्यापारी धरना देंगे।

बुलंदशहर/खुर्जा नगर। बुलंदशहर में मंगलवार को खुर्जा नगर पहुंचे व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महासचिव अनिल देशभक्त (State General Secretary of Traders Security Forum Anil Deshbhakt) ने सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठकर एक सर्राफा व्यापारी से 4 दिन पहले दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को लेकर दो दिन बाद बाजार बंद कर सांकेतिक धरना देने का ऐलान किया।

क्या थी घटना

बता दें कि बुलंदशहर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इसकी बानगी बीते 4 जून को कोतवाली खुर्जा नगर इलाके में देखने को मिली थी। यहां लुटेरे दिनदहाड़े ललित ज्वेलर्स में घुसकर हथियार के दम पर एक सर्राफा व्यापारी से लाखों रुपये कीमत की 11 सोने की चेन लूटकर आराम से फरार हो गए। आज लूट की घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस लुटेरों का सुराग तक नहीं लगा पाई है।

व्यापारियों ने दी ये चेतावनी

वहीं लूट का खुलासा नहीं होने के चलते बुलंदशहर के खुर्जा नगर के व्यापारियों में रोष है। इस मामले में अबतक की बुलंदशहर पुलिस की कार्यशैली से व्यापारी नाखुश दिखाई दिए। जिले के व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने मिलकर खुर्जा में बड़ी बैठक की। इसमें व्यापारियों ने कहा कि अगर 2 दिन में लूट की घटना का खुलासा नहीं होता है तो सभी सर्राफा व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों को बंद करके धरना देंगे।

पुलिस के हाथ अबतक खाली

आखिर क्या वजह है कि घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक लुटेरे नहीं पकड़े गए हैं। हालांकि लूट की वारदात के बाद मौके पर एसएसपी श्लोक कुमार और मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार भी पहुंचे थे और व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे और व्यापारी के माल की भी शत प्रतिशत रिकवरी की जाएगी। वहीं पूरे मामले में एसएसपी का कहना था कि पुलिस की 4 टीमें लगाई गईं हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0