पीएम मोदी देखेंगे अलीगढ़ के दो तालाबों का सूरत-ए-हाल, अमृत सरोवर योजना में हैं शामिल

प्रदेश से 10 तालाबों का इस तरह से पीएम के सामने होना है प्रजेन्टेशन

अमृत सरोवर योजना के तहत ग्राम सिखरना व भैारागर्वा के तालाब हैं शामिल

अलीगढ़ :- पीएम नरेन्द्र मोदी अलीगढ़ के दो तालाबों का सूरत-ए-हाल देखेंगे। प्रशासन द्वारा इगलास व गंगीरी के दोनों तालाबों की वीडियो से वीडियो तैयार करवाई गई है। प्रदेश से 10 तालाबों का पीएम के सामने प्रजेन्टेशन होना है। यह सभी तालाब अमृत सरोवर योजना में शामिल हैं।

ब्यूरो चीफ, अलीगढ़

सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 10 सबसे बेहतर तालाबों की ड्रोन से वीडियो बनाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें जिले के इगलास ब्लाक के भौरागोर्वा व गंगीरी ब्लाक का सिखरना का तालाब शामिल हुआ है। दोनों तालाबों की ड्रोन से वीडियो तैयार करा ली है। इगलास के तालाब का क्षेत्रफल 1.3 व गंगीरी के तालाब का क्षेत्रफल 1.1 एकड़ है। इन तालाबों की मिट्टी खोदाई का काम पूरा हो चुका है। पीएम के सामने प्रजेन्टेशन कब होगा, इसका तिथि निर्धारित नहीं हैं।

जिले में 120 तालाबों पर चल रहा है कार्य

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को केंद्र व प्रदेश सरकार अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है।अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने हर लोकसभा क्षेत्र में अमृत सरोवर योजना के तहत 75 तालाबों को विकसित करने के निर्देश दिए हैं। जिले में एक लोकसभा पूर्ण व एक आशिंक हैं। शासन स्तर से जनपद को कुल 105 तालाबों का लक्ष्य दिया गया है। जबकि जनपद में लक्ष्य से बढ़कर कुल 120 तालाबों पर कार्य कराया जा रहा है। हर ब्लाक से 10 तालाब हैं। हर तालाब का क्षेत्रफल एक एकड़ से अधिक है।

तालाबों पर यह होने हैं कार्य

गांव का गंदा पानी तालाब में न आए, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाना, तालाबा के चारो ओर वॉकिंग ट्रेक का निर्माण, बेंच लगाई जाना आदि

वर्जन

प्रदेश के 10 तालाबों का प्रजेन्टेशन पीएम के सामने होना है। जिसमें दो तालाब अलीगढ़ के हैं। शासन के निर्देश पर दोनों तालाबों की ड्रोन से वीडियो तैयार करवा ली गई है।

-अंकित खंडेलवाल, सीडीओ

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0