अलीगढ़-बुलंदशहर : सड़क दुर्घटना में दूल्हे के भाई-बहनोई की दर्दनाक मौत, अलीगढ़ से बुलंदशहर गयी थी बारात

भाई की शादी में गए युवक व उसके बहनोई की ट्रक व इको कार दुर्घटना में गांव दशहरा थाना अरनिया के समीप दर्दनाक मौत हो गई। जिससे शादी वाले घर में जहां खुशियों का माहौल था वहां कोहराम मच गया। 

ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मरने वाले दोनों साले बहनोई का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। थाना क्षेत्र के गांव कासिमपुर देहात से रमेश चंद पाली के बेटे देवेंद्र की बारात थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर के गांव हुरसेना गई थी। शादी में दूल्हा देवेंद्र के बहनोई का बहनोई प्रदीप कुमार निवासी माधोगढ़ जो हरियाणा के गुड़गांव में रहता है अपनी इको कार लेकर शादी में शामिल हुआ था। शादी की लगभग सभी रस्में पूरी हो चुकी थी सुबह के समय भावरे पड़ रही थी कि सुबह करीब 4:00 बजे प्रमोद कुमार अपनी ईको कार में सीएनजी गैस डलवाने के लिए दूल्हा देवेंद्र के भाई यशपाल उर्फ छोटू के साथ खुर्जा जा रहा था, बताते हैं गांव दशहरा के समीप एनटीपीसी थर्मल पावर प्रोजेक्ट के सामने सड़क के किनारे ट्रक खड़ा था। शायद नींद का झोका आ जाने पर इको कार ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई, जहां कार चला रहे प्रमोद कुमार की तो मौके पर ही मौत हो गई व राहगीरों द्वारा घायल यशपाल उर्फ छोटू को मेडिकल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर मामले की सूचना हुरसेना बेटी वालों के यहां पहुंचाई तो वहां भी खुशी का माहौल गम में बदल गया एवं जल्दी-जल्दी फेरे डाल कर दुल्हन को विदा कर दिया गया। मामले की सूचना दोनो मृतकों के गांव कासिमपुर देहात व माधोगढ़ में भी दी गई तो दोनों गांवों में भी शोक की लहर दौड़ गई।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0