बुलंदशहर। डीएम एवं एसएसपी द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा एवं ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार के दृष्टिगत लिया जायजा

 

रिपो० रिशू कुमार

थाना खुर्जा नगर क्षेत्रांतर्गत सिद्धेश्वर मन्दिर व ईदगाह का भ्रमण निरीक्षण कर लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा।

बुलन्दशहर/खुर्जा। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा उपजिलाधिकारी खुर्जा श्रीमती लवी त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी खुर्जा श्री दिलीप सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ कांवड यात्रा एवं ईद-उल-अजहा (बकरीद) को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना खुर्जानगर क्षेत्रांतर्गत स्थित सिद्धेश्वर मन्दिर व ईदगाह स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। 

श्रद्धालुओं कांवड़ियों के आने-जाने वाले कावंड़ मार्गों का भी निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया कांवड़ यात्रा एवं ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं कांवड़ियों द्वारा गंगा सहित विभिन्न नदियों सरोवरों से पवित्र जल लेकर शिव मन्दिरों शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाती है। 

कुछ शिव मन्दिरों पर मेले लगते है तथा कुछ शिव मन्दिरों पर भीड़ के कारण मेले जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है इस लिए सतर्क दृष्टि रखते हुए शासन के निर्देशों का अरक्षशः पालन कराते हुए शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगें।


बुलंदशहर। प्रोजेक्ट-जागृति में नो महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर

बुलंदशहर/शिकारपुर। यूनिचॉर्म कम्पनी ने अपने सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत सिकंदराबाद क्षेत्र की नो और ग्रामीण महिलाओं को प्रोजेक्ट के प्रथम चरण मे आत्मनिर्भर बनाया कम्पनी ने इस योजना की शुरुआत प्योर इंडिया ट्रस्ट (एनजीओ) के साथ मिलकर की जिसके तहत क्षेत्र के 40 गाँव की चयनित महिलाओं को उनका अपना व्यवसाय शुरू करा कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। 

कम्पनी द्वारा चयनित सभी गाँव की महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है इस योजना में प्रत्येक महिला आर्थिक सहायता, व्यवसाय का प्रचार-प्रसार तथा आय बढ़ाने के लिए महिला उद्यमी का मार्गदर्शन किया जा रहा है महिला अपने घर से ही अपना व्यवसाय शुरू कर सकती है और महिला को दी गई आर्थिक मदद। उन्हें वापस भी नहीं करनी है। 

इसके अन्तर्गत यूनिचॉर्म एवं प्योर इंडिया ट्रस्ट के अधिकारीयों ने इनायतगड़ी, लोहाकर, काहिरा, नवादा वीरखेड़ा, नई बस्ती, नगला कला, दोस्तपुर एवं कौराली गाँव मे आ कर 9 महिलाओं अमरेश, प्रीति, मीनू, मीना, रिजवाना, ज्योति रानी, आरती, अर्चना एवं शीतल के व्यवसाय का उद्घाटन किया। 

कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी गांव के लोगो ने इस योजना की काफी तारिफ की और कंपनी का धन्यवाद किया उद्घाटन कार्यक्रम मे युनिचार्म कंपनी से रिसर्च हेड केन्ता तानीगुची, सीएसआर मेनेजर अंकिता सुखवाल, सेल्स हेड विशाल बुलन्दशहर दयाशंकर जी एवं सेल्स टीम और प्योर इंडिया के संस्थापक प्रशांत पाल, पुष्पेन्द्र सिंह, एवं शिव कुमार, आदि ने आ कर महिलाओं को अपने व्यवसाय को आगे बढाने के लिये प्रोत्साहित किया। 

प्योर इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक प्रशान्त पाल, ने बताया कि ट्रस्ट यह कार्यक्रम देश के दस राज्यों में सफलतापूर्वक चला रहा है। जिसमें 900 से ज्यादा महिलाएं अपनी पसंद का व्यवसाय शुरू कर चुकी हैं बुलन्दशहर के सहकारी नगर क्षेत्र के बीस ग्रामों में 20 महिलाओं को पिछले साल ही उनका व्यवसाय शुरू करवाया है जो अब तक तीन लाख से ज्यादा की बचत कमा चुकी है इसके साथ-साथ बहुत से जनकल्याण के कार्यक्रम किए जा रहे है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال