अलीगढ़ : सासनी गेट क्षेत्र में युवक ने गृह कलेश के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या

Live Viewers

1294

ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़

थाना सासनी क्षेत्र के मोहल्ला भगवान नगर निवासी विशाल (19 वर्षीय) पुत्र ओम प्रकाश का किसी बात को लेकर गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी प्रेमवती से फोन पर विवाद हो गया जिसके चलते वह अपने कमरे में चला गया और पंखे से चुनरी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार विशाल के माता-पिता दूसरे मकान में रहते हैं विशाल और उसकी पत्नी अलग मकान में रहते हैं जब शुक्रवार की सुबह विशाल की मां जय श्री विशाल के घर पर पहुंची तो अंदर से मेन गेट लगा हुआ था उन्होंने दूसरे के मकान में जाकर छत पर पहुंचकर जब्बर नीचे पहुंची तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई विशाल फांसी के फंदे पर लटका हुआ था उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विशाल की पत्नी प्रेमवती 15 दिन पूर्व अपने मायके चली गई उसके बाद दोनों में फोन पर कुछ बात हुई और उसके बाद विशाल ने आत्महत्या कर ली। मृतक विशाल की शादी 7 माह पूर्व हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

और नया पुराने

نموذج الاتصال