बुलंदशहर। हत्या के प्रयास करने वाले चार अभियुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर/शिकारपुर। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कमरूद्वीन खां पुत्र अली मौहम्मद निवासी ग्राम मामऊ हाल निवासी मौहल्ला चौक चेनपुरा कस्बा व थाना शिकारपुर बुलन्दशहर ने अपने गांव निवासी तीन अभियुक्तों को नामजद कराते हुए उस पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने के सम्बन्ध में थाना शिकारपुर पुर धारा 307, 506, भादवि पंजीकृत कराया था।

उक्त घटना के क्रम में थाना शिकारपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त गण अप्पन, पंकज, सौरभ व रवि को अवैध असलहा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता 

अप्पन पुत्र कृष्णवीर सिंह निवासी ईकराम मामऊ थाना अहमदगढ बुलन्दशहर, पंकज पुत्र रजनेश निवासी मामऊ थाना अहमदगढ बुलन्दशहर, सौरभ पुत्र भूरा शर्मा निवासी उपरोक्त रवि पुत्र कालीचरण निवासी मामऊ थाना अहमदगढ बुलन्दशहर। 

पुलिस ने अभियुक्तों से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस एक चाकू नाजायज एक मोटर साइकिल (घटना में प्रयुक्त) स्पलैंडर प्लस बिना नम्बर बरामद की है। 

रंजिश को लेकर चली थी गोलियां

गिरफ्तार अभियुक्त पंकज ने पुलिस पूछताछ पर बताया गया कि उसके गांव निवासी कमरूद्दीन से उसकी पुरानी रंजिश हैं जिसको लेकर उसने अपने गांव निवासी अप्पन, सौरभ उर्फ पुनीत व रवि के साथ मिल कर बीते दिनों 2 जुलाई को कमरूद्दीन पर गोली चालायी गयी थी 

अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिकापुर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम अजय कुमार क्षेत्राधिकारी शिकारपुर, भास्कर कुमार मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) थाना प्रभारी शिकारपुर, महेन्द्र नाथ त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना अहमदगढ आदि पुलिस बल मौजूद रहा।


बुलंदशहर। मोबाइल चोर गिरोह के दो शातिर सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से पांच चोरी के मोबाइल फोन एवं दो चाकू बरामद

बुलन्दशहर/सिटी। जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 6 जुलाई को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभिसूचना पर दो अभियुक्तों को नुमाइश मैदान के गेट के सामने रेलवे लाईन के पुल के नीचे से चोरी किये गये पांच मोबाइल व दो अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तों का एक साथी भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का पहचान जिशान पुत्र सईद निवासी सरायधारी थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर, मोनिश पुत्र नसरुद्दीन निवासी सरायधारी थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर के रूप में की है।

पांच मोबाइल फोन और अवैध चाकू बरामद

पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पांच मोबाइल फोन (चोरी के) दो चाकू बरामद किए हैं गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनो मिलकर भीडभाड वाले क्षेत्रों से मोबाईल चोरी करते हैं तथा राह चलते लोगो से भी मोबाइल छीन लेते है अभियुक्तों द्वारा INFINIX कम्पनी के मोबाइल फोन को बीते दिनों 5 जुलाई को अंसारी रोड़ से भण्डारे में से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज है रियलमी मोबाइल फोन को राधानगर ट्रांसफॉर्मर के पास से चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज है। रेडमी के मोबाइल फोन को लालतालाब से चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज है दो अन्य मोबाइल फोन को करीब एक माह पूर्व उपर कोट से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गयी है ।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-678 व 679/22 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 एवं मुअसं-677/22 धारा 414 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम संजीव कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर उ.नि. परवेज चौधरी चौकी प्रभारी आवास विकास, संजीव शर्मा,  कपिल कुमार, विदित कुमार।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0