बुलंदशहर। पलक शर्मा हत्याकांड : दिए हुए पैसे वापस मंगाने पर डांटकर कर भगाया, नाबालिग ने गुस्से में महिला का मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गला

 

रिपो० जोगेंद्र सागर

बुलंदशहर में पलक शर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि उसकी हत्या एक नाबालिग लड़के ने की है। हत्या करने की वजह लिए हुए पैसे वापस न करना और फटकारना है।

बुलंदशहर की पहासू पुलिस ने पलक शर्मा उर्फ शानू शर्मा हत्याकांड में चौंकाने वाला बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि तलाकशुदा महिला पलक की हत्या पैसे वापस न लौटाने के कारण की गई थी। जिस नाबालिग ने हत्या की इस खौफ़नाक वारदात को अंजाम दिया उसकी उम्र महज 14 साल है।

बीते 21 अगस्त को पुलिस ने पलक (26) का शव उसके घर से करीब 150 मीटर दूर स्थित एक नाले से बरामद किया था, उसके गले में मोबाइल की चार्जिंग केबल थी जबकि उसके चेहरे को ईंट से कुचला गया था, लाश को देखकर लग रहा था कि पहले उसका गला घोंटकर हत्या की गई है और फिर उसकी पहचान मिटाने के लिए चेहरे को ईंट से कुचला गया है।

पैसा मांगने पर फटकारा तो कर दी हत्या

घटना के 24 घंटे बाद पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का महिला के घर आना-जाना था। पलक सिलाई का काम करके अपना गुजारा कर रही थी। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने महिला के कहने पर उसे 500 रुपये और गैस सिलेंडर भी दिया था, लेकिन महिला ने मामूली बात पर उसे एक थप्पड़ जड़ दिया था। वह जब भी दिए हुए पैसे मांगता वह डांटकर भगा देती थी। 

इसी वजह से 21 अगस्त की रात जब पलक गहरी नींद में सोई थी तो उसने उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया। उसके बाद चार्जिंग केबल से गला घोंट दिया। क़त्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला के शव को वहां से घसीटते हुए पास के नाले तक ले गया और महिला की लाश को वहां फेंककर फरार हो गया। लड़के की तलाशी पर उसके पास से खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं।

एकतरफा प्यार के दावे पर यह बोली पुलिस

उधऱ इस मामले में एकतरफा प्यार का दावा भी किया जा रहा है. ऐसी बातें कही जा रही हैं कि नाबालिग महिला से एकतरफा प्यार करता था। महिला का दूसरों से फोन पर बात करना उसे पसंद नहीं था। 

बुलंदशहर देहात के एसपी बजरंगबली चौरसिया ने एकतरफा प्यार की बात पर कहा कि हो सकता है कि ऐसा मामला हो लेकिन हत्या की मुख्य वजह पैसे की लेन-देन है। जब वह रुपये मांगता था तो वह डांटकर भगा देती थी और उसने एक दिन चांटा भी मारा था जिससे आक्रोश में आकर उसने घटना को अंजाम दिया।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0