हरदुआगंज : नारौली में दो पक्षो में जमकर चले लाठी डंडे, खेत की मेड को लेकर हुआ था झगड़ा

रिपो. अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज :- थाना क्षेत्र के गाँव नारौली निवासी रामजीलाल, का गाँव के ही बॉबी पुत्र बुलवीर व भाई उमेश पुत्र बुलवीर से  2 दिन पहले खेत की मेड़ को लेकर झगड़ा हुआ था, वहीं आज आरोपित बॉबी व उमेश ने रामजीलाल घर में घुसकर मारपीट कर डाली, आरोपित में से उमेश उत्तर प्रदेश पुलिस में है, और बॉबी रेलवे में है। जमकर चले लाठी डंडों में रामजीलाल व उनकी पत्नी फूलवती, 23 वर्षीय बेटा ओमवीर बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिनका हरदुआगंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। मारपीट की ग्रामीणों ने वीडियो बना कर वायरल कर दी है।

वहीं अब देखना यह है कि नवागत थानाध्यक्ष अलर्ट मोड पर दिखते हैं कि नहीं, आरोपियों में से एक रेलवे में और दूसरा लड़का यूपी पुलिस में होने की वजह से आरोपी पीडितों को ठेंगा दिखा रहे है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال