बुलंदशहर। रेलवे ट्रैक पर तीन युवक चला रहे थे मोटरसाइकिल : स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर पहुंचे हवालात

 

ब्यूरो ललित चौधरी

सोशल मीडिया पर सोमवार को तीन युवकों का रेलवे ट्रैक पर बाइक दौड़ते व स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की पहचान की और सोमवार शाम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही आरोपियों की बाइक को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में तीन युवक रेल की लाइन के बीचो-बीच बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। ककोड़ थाना क्षेत्र के चोला रेलवे लाइन पर मोटरसाइकिल पर बैठकर तीन युवक जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। 

वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो की शिकायत अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने चोला थाना पुलिस को मामले में तत्काल आरोपियों की शिनाख्त कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ककोड़ ने बताया है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि वीडियो करीब पांच दिन पुराना है, जो कि अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने के लिए यह वीडियो बनाया था। थाना पुलिस ने आरोपियों की बाइक को एमवी एक्ट में सीज कर दिया है। सोशल मीडियो पर खुद को प्रमोट करने या यूं कहें कि अपने फोटो व वीडियो पर लाइक्स और व्यूज बढ़ाने के लिए युवा वर्ग स्टंटबाजी से भी नहीं कतरा रहे हैं। 

पूर्व में भी स्टंटबाज युवाओं के कई वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। यदि इस तरह के स्टंट करते समय कोई हादसा हो जाए तो उनकी जान भी जा सकती है। लेकिन, इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कई बार पुलिस भी स्टंटबाजों को केवल हिदायत देकर ही छोड़ देती है, जिससे उनके हौसले बढ़ जाते हैं।


बुलंदशहर। पुलिसकर्मी के घर का ताला तोड़कर पांच लाख के जेवर सहित नगदी की चोरी

बुलंदशहर/सिटी। बुलंदहार में मेरठ हाईवे स्थित एक कालोनी में पुलिसकर्मी के घर से लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित पुलिसकर्मी परिवार के साथ छुट्टी बिताने के लिए गांव गया हुआ था।

तीन दिन बाद आकर देखा तो मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा था और घर का सामान बिखरा पड़ा था। पुलिसकर्मी के घर में एक साल में चोरी की यह पांचवीं घटना है।

नेशनल हाईवे 334 स्थित एक कालोनी में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी और गहने समेत करीब पांच लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित योगेश कुमार ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी करता है। पीड़ित ने बताया कि तीन दिन की छुट्टी लेकर वह अपने परिवार के साथ गांव गया हुआ था। सोमवार को वापस आकर देखा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। इसके अलावा कमरे के कुंदे को भी तोड़ा गया था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा था। 

ये सब चुरा ले गए चोर

जांच करने पर पता चला कि घर में रखी 25 हजार की नकदी, छह जोड़ी बिछुवे, चार जोड़ी पाजेब, तीन लोंग, दो अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स, दो सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र और दो मोबाइल फोन समेत करीब पांच लाख रुपये का सामान गायब था। इसके बाद कोतवाली देहात पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने जांच पड़ताल के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0