यूपी। ट्विन टावरों को गिराया जाएगा आज : NDRF की टीम पहुंची, 560 पुलिसकर्मी को किया गया तैनात , कुछ ही देर में होगा ब्लास्ट

यूपी डेस्क, समाचार दर्पण लाइव

उत्तर प्रदेश/ नोएडा। नोएडा के ट्विन टावरों को आज गिराया जाएगा। विध्वंस के बाद प्रदूषण स्तर की निगरानी के लिए विध्वंस स्थल पर स्पेशल डस्ट मशीन लगाई गई है।

ट्विन टावर को गिराने से पहले एडीफिस कंपनी ने की महापूजा

नोएडा में ट्विन टावर गिराने से पहले एडिफिस कंपनी की महापूजा हुई। बाकायदा पंडित जी को बुलाकर हवन पूजन किया गया।

ट्विन टावर गिराने के लिए की गई इस पूजा में 6 लोग मौजूद थे डिसमें एडिफिस कंपनी के डायरेक्टर उत्कर्ष मेहता समेत उनकी टीम के लोग शामिल हुए। पूजा करीब 1 घंटे चली। इस पूजा का मकसद भगवान से प्रार्थना करना था कि यह कार्य सही तरीके से संपन्न हो जाए। भगवान से यह प्रार्थना की गई कि इस ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण में किसी तरीके का कोई विघ्न ना आए।

ट्विन टावर: ट्रैफिक डायवर्जन के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

आज आखिरकार वह दिन आ ही गया, जब नोएडा के ट्विन टावर को गिरा दिया जाएगा। ऐसे में इस आखिरी पल का गवाह बनने के लिए दूर-दूर से लोग सेक्टर-93 पहुंच रहे हैं, ताकि अंतिम बार 'भ्रष्टाचार की इमारत' को गिरते अपनी आंखों से देख सकें। वहीं ट्रैफिक डायवर्जन के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 99710 09001 जारी किया है।

ट्विन टावर: NDRF की टीम पहुंची, 560 पुलिसकर्मी तैनात किए

सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने से पहले ऐहतियात के तौर रप NDRF की टीम पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक 560 पुलिसकर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 कर्मी, औऱ 4 क्विक रिस्पांस टीम को भी यहां तैनात किया गया है।

कुछ ही देर में ट्विन टावर गिराया जाएगा, आसपास के जगह खाली करने के लिए बजा सायरन

नोएडा के सेक्टर-93 ए में स्थित ट्विन टावर आज जमींदोज हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज दोपहर 2:30 इस टावर को गिरा दिया जायेगा। सुपरटेक ट्विन टावर को गिराए जाने की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।उत्तर प्रदेश पुलिस ने सेक्टर 93ए नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर्स के आसपास के क्षेत्र को खाली करने की घोषणा की।


और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0