रिपो० रीशू कुमार
बुलंदशहर/शिकारपुर। खेल निदेशालय उ.प्र. द्वारा अयोध्या में संचालित छात्रावास में रह कर तैयारी कर रही शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव जखेता निवासी कु. मोनी चौधरी, ने मार्च 2022 में कजाकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अंडर-19 में हैंडबॉल में गोल्ड मेडल जीत कर देश प्रदेश के साथ ही जनपद का नाम रोशन किया है।
बुलन्दशहर डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह, ने कलेक्ट्रेट में हैंडबॉल खिलाड़ी मोनी चौधरी, को सम्मानित करते हुए भविष्य में भी आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर इसी प्रकार से देश प्रदेश के साथ ही जनपद का नाम रोशन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. प्रशान्त कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार, किसान यूनियन के पदाधिकारी पिन्टू चौधरी, जखेता ग्राम प्रधान लीलू चौधरी, कुलदीप चौधरी जलालपुर वाले, भी मौजूद रहे ।