अलीगढ़। हरदुआगंज : नवरात्र को लेकर सजे बाजार, जमकर हो रही खरीदारी

रिपो. अभिषेक चौधरी

हरदुआगंज :- नवरात्र पर्व को लेकर बाजार सज गए हैं। पूजा के सामान की खरीदारी की जा रही है। बाजारों में जगह-जगह दुकानें चुनरी व पोशाकों से भरी पड़ी है। व्रत के लिए सिघाड़ा व कूटू के आटा की भी बिक्री हो रही है। ग्राहकों के चलते बाजारों में रौनक दिख रही है।

सोमवार से नवरात्र शुरू हो जाएंगे। इसमें श्रद्धालु व्रत रखकर पूजा-अर्चना करते हैं। पर्व की जरूरतों को देखते हुए बाजारों में सामान सजाए गए हैं। जगह-जगह पूजा व व्रत के दौरान प्रयोग होने वाली सामग्री खरीदी जा रही है। दुकानों पर दोपहर बाद भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। दिन में गांव के तो शाम को शहर के लोग खरीदारी को पहुंच रहे हैं। 

नवरात्र के लिए दुकानदारों ने पहले से ही तैयारियां करते हुए दुकानों पर सामान सजा लिया है। दुकानों के बाहर लटकी चुनरी, पोशाक व अन्य सामान ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। इनमें मुकुट, माला, मूर्ति व तस्वीर, चुनरी की खरीदारी की जा रही है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0