अलीगढ़। श्री कृष्ण सेवा संस्थान के तत्वाधान में चिरंजिलाल कन्या इण्टर कॉलेज में हुआ श्री कृष्ण लीला महोत्सव का 50 वां स्वर्ण जयंती समारोह का उदघाट्न

ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़

श्री कृष्ण सेवा संस्थान अलीगढ़ के तत्वावधान में आज 27 सितंबर को चिरंजीलाल कन्या इंटर कालेज आगरा रोड के प्रांगण में श्री कृष्ण लीला महोत्सव का 50 वां स्वर्ण जयंती समारोह महोत्सव का उदघाटन। 

अध्यक्ष आशुतोष वार्ष्णेय, महामंत्री प्रेम प्रकाश माहेश्वरी की निर्देशन में ...राजीव अग्रवाल प्लस प्वाइंट. के कर कमलो से श्री कृष्ण जी की रासलीला मयूर नृत्य के साथ श्री कृष्ण  लीला का मंचन हुआ। इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन प्रभाकर सिंह, सुधीर जैन, सत्येंद्र सिंह जादौन, द्वारा किया गया। मंच का संचालन राजेश सरकोडा द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि विशाल गर्ग, विशिष्ठ अतिथि सुमित सर्राफ, बिहारी जी सर्राफ, नवनीत महेश्वरी, देवेंद्र वार्ष्णेय, विनीत केला, विजय माहेश्वरी, संजीव गोदानी ने किया|

डॉ गोविन्द माहेश्वरी जी सब अथितियों का कृष्ण जी की मूर्ति लगा कर स्वागत किया 

लीला संयोजक पवन शर्मा , वित्त संयोजक राजेश सरकोडा, संस्थापक /महामंत्री प्रेम प्रकाश महेश्वरी, प्रचार मंत्री मनोज गुप्ता, गणेशी लाल वार्ष्णेय, तेजेंद्र गुप्ता टीआईसी, सुरेश चंद नेपाली, देवेंद्र गुप्ता, आकाश कोल, शिव शंकर वार्ष्णेय, जुगल किशोर कुमार वार्ष्णेय, अनुराग शर्मा, मधुर राठी, नवनीत महेश्वरी, धर्मपाल यादव, आकाशदीप वार्ष्णेय, रामजी लाल, विनोद महेवावरी आदि उपस्थित थे। 

यहां यह उल्लेखनीय हैं कि अलीगढ़ में विगत 49 वर्षो से इस लीला का मंचन देश के सुविख्यात पुरस्कार प्राप्त श्री कुंज बिहारी शर्मा के निर्देशन में मथुरा वृंदावन और मुंबई के कलाकारों द्वारा लीला का मंचन किया जा रहा है इस अवसर पर पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था में लगा रहा।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0