अलीगढ़ में पॉलीथिन बिक्री पर नगर निगम ने लगाया 10 हजार रुपये का जुर्माना

ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़

अलीगढ में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ नगर निगम ने अभियान चलाया। एटा चुंगी के पास दुकानों पर सप्लाई के लिए पॉलीथिन लेकर जा रहे व्यक्ति को टीम ने पकड़ लिया। पॉलीथिन को जब्त करते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

एटा चुंगी क्षेत्र में प्रतिबंधित कैरी बैग की डिलीवरी करने की शिकायत मिली थी। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने एसएफआई रमेश चंद सैनी व योगेंद्र यादव को कार्रवाई के निर्देश दिए । प्रतिबंधित पॉलिथीन की डिलीवरी कर रहे व्यक्ति को पकड़ा और पॉलिथीन जब्त कर लिया। 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। 

नगरायुक्त गौरांग राठी ने कहा प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पाद और प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल व बिक्री पर रोक है। नगर निगम की टीमों को विभिन्न चौराहों पर तैनात किया गया है। दुकानदारों व सप्लायरों से अपील की गई है कि प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री नहीं करें।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0