ब्यूरो अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज : श्री ठाकुर जी सेवा ट्रस्ट के संचालक विकाश बाबू ने शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारियों पर सचिव व प्रधान से रुपये लेने व शिकायतकर्ता को धमकाने का आरोप लगाया है...
धनीपुर ब्लॉक के ग्राम सफेदपुरा निवासी श्री ठाकुर जी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक विकाश बाबू ने बताया कि ट्रस्ट के लेटरपैड पर उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर गांव व समाजहित में पोखर की साफ सफाई व अवैध कब्जे को हटवाने की शिकायत डाली थी। आरोप है कि जांच को पहुंचे अधिकारी पहले तो मामले को लेकर लीपापोती करने लगे। बाद में धमकाते हुए झूठी रिपोर्ट प्रेषित कर दी। विकाश बाबू का कहना है कि ट्रस्ट समाजहित में कार्य करता रहा है लेकिन अधिकारियों का यह रवैया प्रशासन के ऊपर धब्बा है।
वहीं लेखपाल सुनील वर्मा का कहना है कि शिकायतकर्ता से पोखर की गाटा संख्या उपलब्ध कराने को कहा गया जिसे वो नही बता सके।