अलीगढ़। हरदुआगंज में एक घंटे में दो जगह लूट, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

हरदुआगंज थाना क्षेत्र के साधू आश्रम के निकट बुधवार शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक घंटे के अंतराल में दो जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश तमंचे के बल पर लाखों के गहने व नगदी लूटकर फरार हो गए। सरेशाम की वारदात से क्षेत्र में खौफ व्याप्त रहा।

सूचना के बाद नहीं सक्रिय हुई पुलिस

पहली वारदात रामघाट रोड पर शाम 6:35 पर हुई पीडि़त कमल सिंह पुत्र भगवानदास निवासी नगला मानसिंह अलीगढ़ ने बताया कि वह बायोमेट्रिक मशीन रिपेयर का काम करता है। बुधवार को वह पीएनबी बैंक शाखा नारौरा से पासबुक मशीन ठीक करके अलीगढ़ आ रहा था। साधू आश्रम चौराहे पर पहुंचा जहां से अपाचे बाइक पर सवार बदमाश उसका पीछा करने लगे, साधू आश्रम पार करते ही बदमाशों ने बराबर बाइक लाकर गाड़ी की चाबी खींचकर गिरा लिया तथा तमंचा तानकर मोबाइल, बैग व पर्स लूट लिया। बैग में बैंक के जरूरी साफ्टवेयर, कागजात व पर्स में 27 रूपये नगदी थी। घटना को अंजाम देकर बदमाश वापस भाग गए। बताया कि घटना की सूचना तुरंत थाने देने के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुई।

चलती बाइक में बदमाशों ने मारी लात

बदमाशों ने बुधवार शाम 7:30 बजे साधू-आश्रम-कासिमपुर रोड पर दंपत्ति को निशाना बनाया। पीडि़त अभिषेक कुमार राहुल निवासी गांव छलेसरा थाना गौधा अलीगढ़ ने बताया कि वह अपनी पत्नी रोशनी के साथ अलीगढ़ से गांव जा रहा था, गांव नारौली के निकट बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पीछे आकर चलती बाइक में लात मारी, जिससे बाइक गिर गई, बदमाश तमंचा तानकर रोशनी अंगूठी, मंगलसूत्र रोशमपटटी, मोबाइल व पांच हजार नगदी लूटकर साधू-आश्रम की ओर वापस भाग निकले। पुलिस ने दोनों लूट की वारदातों का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं लोगों का कहना है कि दोनों लूट की वारदातों में एक घंटे का अंतराल रहा इस बीच यदि पुलिस सक्रिय हुई होती तो बदमाश पकड़े जाते वहीं घटना को 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। एसएचओ बृजपाल सिंह ने बताया कि लुटेरों की तलाश में पुलिस टीम लगी है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0