अलीगढ़ के हरदुआगंज में महिला ने घर मे घुसकर मारपीट करने की थाने में दी तहरीर

Live users

1423

 

डेस्क, समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज कस्बा के मोहल्ला अहीरपाड़ा निवासी एक महिला ने दबंग पर घर में घुसकर मारपीट कर अर्द्धनग्न कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

थाने में शिकायत कर लौट रही महिला को पीटा

महिला के मुताबिक घर के सामने रहने वाला वृद्ध उसके घर की तरफ नंगा होकर लघुशंका करता है, उसकी जवान बेटी के सामने भी ऐसी अश्लील हरकत कर चुका है। गुरूवार को घर की तरफ मुंह करके लघुशंका करने पर टोका तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। विवाद पर वह पुलिस को बुलाने थाने पहुंची, जहां से लौटते वक्त रास्ते में मिले वृद्ध ने महिला को डंडे से पीटकर घायल कर दिया। वहीं घायल अवस्था में दोबारा थाने पहुंची महिला को पुलिस ने डाक्टरी परिक्षण कराया।

पहले से चल रहा विवाद

महिला का आरोप है कि शुक्रवार सुबह अलीगढ़ से एक अज्ञात के साथ आया वृद्ध का बेटा गाली देते हुए घर में घुस आया और उसे पीटने लगे। इस दौरान वह अद्धर्नग्न हो गई। आरोपित युवक बैंक में नौकरी करता है। मामले में महिला ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में एसएचओ बृजपाल सिंह का कहना है कि दोनों में पहले से विवाद चल रहा है, फैसले का प्रयास कराया जा रहा है।

और नया पुराने

نموذج الاتصال