अलीगढ़। गोंडा : में पुलिसकर्मी के घर चोरी: 5 लाख रुपए, 28 तोला सोना व ढाई किलो चांदी ले उड़े चोर 15 दिन पहले हुई थी शादी

ब्यूरो डेस्क, समाचार दर्पण लाइव

गोंडा :-
 
कस्बे में चोरों ने रविवार रात पुलिसकर्मी के घर को निशाना बनाया और 21 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। बदमाश मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और जिन कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे, उन्हें बाहर से बंद कर मुख्य कमरे में जाकर करीब पांच लाख रुपये व 16 लाख रुपये के आभूषण ले गए। पुलिसकर्मी की 15 दिन पहले ही शादी हुई है। बदमाश शादी में बनवाए गए सभी आभूषण ले गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही है।

28 तोला सोना व ढाई किलो चांदी चोरी

गौंडा कस्बे के रहने वाले विजेंद्र सिंह खेतीबाड़ी करते हैं। उनका इकलौता बेटा विश्वेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में है। वर्तमान में मुजफ्फरपुर में तैनात है। विजेंद्र ने बताया कि चार दिसंबर को बेटे की शादी खुर्जा निवासी आरती से हुई है। शादी में 10 लाख रुपये नकद मिले थे। आभूषण भी बनवाए थे। विश्वेंद्र छुट्टी लेकर घर आए थे।

आरती अंदर के कमरे में सो रहे थे। विजेंद्र की पत्नी गायत्री देवी व बेटी निशा बाहर के कमरे में सो रहे थे। विजेंद्र बाहर की तरफ घेर में पशुओं के पास चारपाई पर लेटे थे। बदमाश मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद विश्वेंद्र व गायत्री के कमरों को बाहर से कुंदा लगाकर बंद कर दिया। इसके बाद तीसरे कमरे में घुस गए। वहां बक्से के ताले तोड़कर पांच लाख रुपये, 28 तोला सोना व ढाई किलो चांदी ले गए।

कैमरे में बदमाश कैद

सुबह के करीब तीन बजे जब निशा की आंख खुली। निशा ने दरवाजा खोला तो वह बाहर से बंद था। उन्होंने पिता को फोन करके उठाया इसके बाद अन्य परिजन जागे। देखा तो कमरे में सारा सामान फैला पड़ा था। विजेंद्र ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीसीटीवी में चार लोग कैद हुए है। पुलिस इनकी तालाश में जुटी है। गौंडा थाने के एसओ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि चोरी की रिपार्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0