अलीगढ़ | सनातन प्रतिभा फाउंडेशन एवं संकट मोचन समुह के संयुक्त तत्वावधान में हनुमान चालीसा पाठ और महाआरती का हुआ भव्य आयोजन

अभिषेक चौधरी

सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के "मेरी संस्कृति मेरी पहचान" अभियान के तहत युवाओं तक सनातन धर्म की विशेषताएं पहुंचाने और भारतीयों को वैदिक संस्कृति से जोड़ने के लिए सनातन प्रतिभा फाउंडेशन एवं संकटमोचन समुह के संयुक्त तत्वावधान में हनुमान मंदिर निकट जी डी पब्लिक स्कूल, अलीगढ़ में सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। 

सनातन प्रतिभा फाउंडेशन से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें।

इस अवसर पर सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णभक्त अभिषेक सक्सैना, राष्ट्रीय सचिव लोकेश कुमार सिंघल, संकट मोचन समूह के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल देश भक्त, महानगर अध्यक्ष नवीन, महानगर संपर्क प्रमुख ललित कश्यप, महानगर संयोजक जतिन देशभक्त, आशु अग्रवाल, भगत सिंह, पुनीत आदि के साथ-साथ लगभग 300 सनातनी योद्धाओं ने भाग लिया।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال