अलीगढ़। करंट की चपेट में आने से संविदा कर्मी की मौत

डेस्क, समाचार दर्पण लाइव

करंट की चपेट में आने से विद्युत विभाग के एक संविदा कर्मी की मौत हो गई है। सोमवार को जेई के आदेश पर संविदा कर्मी 30 वर्षीय कोमल सिंह पुत्र दलवीर सिंह निवासी महराजपुर रात आठ बजे के करीब गांव इमलहरा के जंगल में एक किसान के नलकूप की टूटी लाइन को जोड़ने गए थे।

इसके लिए उपकेंद्र से शटडाउन लिया था। वह नलकूप के खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहे थे तभी अचानक आपूर्ति शुरू हो गई। इससे कोमल करंट की चपेट में आकर झुलस गए। उनके साथ मौजूद अन्य कर्मी उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे लेकिन मौत हो चुकी थी।

मृतक के परिवार वालों ने एसएसओ के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। उधर एसडीओ अमित कुमार के अनुसार जांच कराई जा रही है कि किसकी लापरवाही से यह घटना हुई है। कोतवाल सीताराम सरोज के अनुसार तहरीर मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0