शिकारपुर में कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को किया जागरूक

राजेश शर्मा

ब्लाक परिसर शिकारपुर में शुक्रवार को खरीफ कृषि मेले व कृषक गोष्ठी का आयोजन जबर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय गोष्ठी का शुभारंभ शिकारपुर ब्लाक प्रमुख पंकज कुमार ने किया।

 इस मौके पर वरिष्ठ प्रविधिक सहायक से सेवानिवृत रामपाल सिंह ने किसानों को मृदा परीक्षण से लेकर बीज विधायन तथा संतुलित उर्वरकों के चयन के बारे में जानकारी देते हुए किसानों को धान की पराली जलाने को लेकर सरकारी आदेशों से अवगत कराया। वहीं एडीओ कृषि रक्षा गजेंद्र सिंह ने कीट रोग नियंत्रण के विषय में विस्तृत जानकारी दी व एडीओ कृषि प्रेमचंद्र शर्मा ने किसान सम्मान निधि योजना में ई के वाई सी कराने के लिए किसानों को जागरूक किया। डॉ सहगल पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओं का समय से टीकाकरण कराने पर जोर दिया गोष्ठी में ब्लॉक प्रमुख पंकज कुमार द्वारा मौजूदा किसानों को तोरिया v सरसों की मिनी किट निशुल्क बांटी गईं। इस मौके पर संचालक प्रेमचंद्र शर्मा एवं विकास राठी, अमनपाल, देवेंद्र कुमार, सोमपाल, कपिल कुमार आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0