हरदुआगंज। 10 बजे दविश 12 बजे मुकदमा बिना आरोप दविश देने पहुंची पुलिस महिलाओं से की अभद्रता, पुलिस विभाग मौन, दो दिन पहले ट्रैफिक इंस्पैक्टर ने बताया अलीगढ़ पुलिस को नपुंसक


राजकुमारी शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा जलाली में शनिवार की देर शाम नगला मई निवासी में युवक की बाइक से नगदी चोरी होने पर चोरी के आरोपित को पकडऩे जलाली के आरोपित को पकडऩे उसके घर पुलिस पर महिलाओं से अभद्रता करते आरोप लगाते हुए पुलिस की बर्बरता की वीडियो हुए प्रसारित की है।

ये थी घटना : गांव नगला मई का कुलदीप पुत्र उदयपाल सिंह शनिवार रात नौ बजे के करीब जलाली से लौट रहा था कुलदीप का आरोप है कि जलाली बंबा के निकट लघुशंका करते वक्त दो लडक़े बाइक की डिग्गी से दस हजार नगदी व घड़ी निकालकर भाग गए, उनके पीछे दौडऩे वक्त कुलदीप गिरकर चोटिल हो गया। कुलदीप द्वारा चौकी जलाली पहुंचकर शिकायत करने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। पुलिस के मुताबिक चोरी करने में जलाली के मोहल्ला अबुल फजल निवासी अनुसूचित जाति के कुलदीप पुत्र लालाराम का नाम प्रकाश में आया, आरोप है कि कुलदीप की तलाश में रात्रि दस बजे के करीब जलाली चौकी इंचार्ज घनश्याम सिंह चार-पांच पुलिस कर्मियों संग उसके घर पहुंच गए।

लात मारकर घर का दरवाजा खोलकर घुसे अंदर

आरोपित कुलदीप के पिता लालाराम ने बताया कि शनिवार की रात को कुलदीप सहित पूरा परिवार सोया हुआ था। रात्रि दस बजे के करीब पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लात मारकर दरवाजा खोला और चौकी इंचार्ज व चार-पांच पुलिसकर्मी अंधेरे में ही घर में घुस आए और कमरे में सो रही पुत्रवधू का कंबल खींचकर उसे नग्न कर दिया। पुलिसकर्मियों ने गंदी गालियां देते हुए कुलदीप को पूछा सभी जाग गए, विरोध करने पर दारोगा ने महिलाओं से धक्कामुक्की शुरू कर दी। इस दौरान कुलदीप आकर वीडियो बनाने लगा तो बैड पर चढ़े चौकी इंचार्ज ने उसकी पत्नी को धक्का मारकर गिराते हुए मोबाइल तोड़ दिया और कुलदीप को बनियान व अंडरवियर में पीटते हुए ले गए। पुलिस की बर्बरता में लालाराम के हाथ में चोट लगी व उनकी पत्नी सुमन देवी की अंगुलियां जख्मी हो गईं प्रदीप की पत्नी का हाथ जख्मी हो गया। लालाराम के मुताबिक मामले में पुलिस ने रात्रि 12 बजकर 14 मिनट पर मुकदमा दर्ज कर कुलदीप की गिरफ्तारी दर्शायी। मामले में लालराम की पुत्रवधू ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी देहात से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।  

मामले में एसओ हरदुआगंज रवि चंद्रवाल ने बताया कुलदीप पुत्र लाला राम चोरी का आरोपित था जिसे गिरफ्तार करने जलाली चौकी इंचार्ज घनश्याम सिंह पुलिस फोर्स के संग उसके घर पर दबिश देने गए थे, जहां गिरफ्तारी का विरोध किया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी दो हजार रुपये व घड़ी की चैन बरामद कर जेल भेजा है। महिलाओं से अभद्रता करने की बात से एसओ ने इंकार किया है। वहीं सीओ अतरौली ने वायरल वीडियो पर जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाई होने की बात कही है। 

अलीगढ़ के अधिवक्ता यतेंद्र भारद्वाज ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने से पहले किसी को आरोपी नहीं माना जा सकता अगर पुलिस को किसी पर शक है तो उसे जांच करने के लिए बुलाया जा सकता हैं लेकिन इस तरह से किसी के घर पर दविश देकर महिलाओं के साथ अभद्रता करना पुलिस द्वारा किया गया शर्मनाक कृत्य है।

हरदुआगंज के अधिवत्का आशीष यादव ने बताया कि लूट/चोरी एक संज्ञेय अपराध है। लेकिन युवक अपराधी है या नहीं ये तय करने का हक न्यायालय का है। फिर भी अगर पुलिस द्वारा बिना मुकदमा दर्ज कर किसी पे कार्रवाई की गई है तो पुलिस के पास मजबूत आधार होना चाहिए।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0