हरदुआगंज। में प्रेम संबंध के चलते लड़की पक्ष ने हिंदू युवक का कराया धर्म परिवर्तन, खतना कराने का भी आरोप

 

ब्यूरो डेस्क अलीगढ़ 

Aligarh, Crime News: यूपी के अलीगढ़ जिले में प्रेम संबंधों में धोखाधड़ी और फिर हैवानियत करने का मामला सामने आया है. इस केस में लड़की के परिजनों ने हिंदू युवक का धर्म परिवर्तन, करवाते हुए उसे धर्म सिंह से मोहम्मद रहमान बना दिया।

पीड़ित युवक का आरोप है कि नशा कराने के बाद उन लोगों ने उसका खतना भी करवा दिया. आरोपी ऐसे शातिर निकले कि इस घटना का विरोध करने पर उन्होंने उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया. बीजेपी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती के साथ पहुंचकर पीड़ित युवक ने एसएसपी को लिखित शिकायत दी. तब जाकर ये मामला सामने आया।

पीड़ित ने सुनाई आपबीती

मामले का खुलासा होने के बाद जिला पुलिस की ओर से शहर के पुलिस कप्तान यानी एसएसपी ने दिए जांच के आदेश दिए हैं. आपको बताते चलें कि पीड़ित युवक हरदुआगंज थाना इलाके के जलाली कस्बे का रहने वाला है, जिसका पड़ोस की रहने वाली युवती से प्रेम संबंध चल रहा था. पीड़ित युवक धर्म सिंह उर्फ मोहम्मद रहमान ने जानकारी देते हुए कहा, 'मैं हरदुआगंज थाना इलाके के कस्बा जलाली का रहने वाला हूं, मेरा गांव की ही लड़की से प्रेम संबंध था, लड़की वालों ने मुझे नशा करा कर मेरा जबरन खतना कर दिया है, और जबरन रजिस्ट्री करवा ली है धर्म परिवर्तन की. मेरे द्वारा विरोध किया गया तो उन्होंने हरदुआगंज थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया है. मैं आज एसएसपी के यहां शिकायत लेकर आया हूं तो मेरी कोई सुन नहीं रहा है, शादी का झांसा देकर मुझे घर बुलाया गया था, इस दौरान वहां एक कार्यक्रम चल रहा था, लड़की की भाभी जीनत ने मुझे लड्डू दिया उसके बाद मैं बेहोश हो गया था, 2 घंटे बाद होश आया तो पता लगा मेरा खतना हो गया है. इसके बाद डरा धमका कर रजिस्ट्री धर्म परिवर्तन की कर ली है. इन लोगों ने मेरा नाम अब्दुल रहमान रखा था, मेरा नाम धर्म सिंह है, एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मामले की जांच जारी

भारतीय जनता पार्टी से पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने जानकारी देते हुए बताया है कि धर्म सिंह को नशीली दवा देकर धर्म परिवर्तन करा दिया और खतना भी कराया गया है. इसको इंसाफ दिलाने के लिए मैंने एसएसपी से बात की है. प्रशासन ने मिलकर इस बच्चे को फसाने की कोशिश की है, एसएसपी ने जांच के आदेश कर दिए हैं, मुझे उम्मीद है इस बच्चे को न्याय मिलेगा. यह घटना 24 मई की है और यह लगातार न्याय के लिए भटक रहा है, कोई भी नहीं सुन रहा है।

वहीं मामले के तूल पकड़ने के बाद क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि धर्मवीर द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया है. धर्मवीर के खिलाफ पहले से ही 354 यानी छेड़छाड़ का केस थाना हरदुआगंज में 6/9/23 को दर्ज हुआ था. आरोपी धर्मवीर के खिलाफ पहले ही कार्रवाई करते हुए 151 की कार्रवाई की गई है, इस प्रकरण में न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है।


और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال