हरदुआगंज। बाल भक्त सेवा समिति के तत्वधान में निकाली गई श्री राम बारात, देखने को मिली आकर्षक झांकियां

हरदुआगंज। कस्बे में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव में बाल भक्त सेवा समिति की ओर से श्री राम बरात शोभायात्रा धूमधाम केे साथ निकाली गई। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रीराम बरात का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां मुख्य आकर्षक का केंद्र रहीं। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कई स्थानीय थाने की पुलिस मौजूद रही।


रविवार को श्रीराम बरात शोभायात्रा कस्बे के श्री रामलीला मैदान से निकाली गई, जिसका शुभारंभ समिति के सदस्य व श्री रामलीला कमेटी, कस्बे के चेयरमैन के द्वारा विधिवत पूजन कर किया गया।

शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के स्वरूप, गुरु विश्वामित्र, भगवान गणेश, हनुमान, मां काली व अन्य आकर्षक झांकियां भी देखने को मिली।

बैंड बाजों की धुन पर लोग भगवान श्रीराम की बारात में नाचते गाते जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा कस्बे के श्री रामलीला मैदान से शुरू होकर समस्त कस्बे में भ्रमण करते हुए जवाहर चौक हरदुआगंज पर पहुंची, जहां भगवान श्री राम, लक्ष्मण की आरती चंद्रलता जैन, अन्य कार्यकर्ताओं ने की।

बाद में शोभायात्रा मैन मार्केट हरदुआगंज से होती हुई हरदुआगंज स्थित रामलीला मैदान में पहुंचकर संपन्न हुई। जहां धूमधाम से भगवान श्री राम का विवाह सीता माता के साथ हुआ।

बाल भक्त सेवा समिति के सदस्यगण 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल भक्त सेवा समिति के अभिषेक चौहान, विवेक प्रेमी, शिवम शर्मा, रजत मित्तल, भूपेंद्र कुमार, शिवम ठाकुर, आर्यन दीक्षित, हिरदेश वर्मा, अभय लवनिया, रोहित कश्यप, रोहित कुमार, पवन जादौन, विजय वर्मा, अजय कुमार, आशुतोष जादौन, मनीष, साहिल, दिव्यांशु, मुकेश जादौन, दीपांशू सिंघल, सोनी वर्मा व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, और श्री रामलीला कमेटी के जयप्रकाश जमींदार, प्रबंधक बंटी चौहान, कस्बा चेयरमैन राजेश यादव, और सभी कलाकार आदि मौजूद रहे।

शोभायात्रा में मौजूद थानाध्यक्ष हरदुआगंज रवि चंद्रवाल 


और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0