हरदुआगंज। चौराहे पर युवकों की मजाक मारपीट में बदली, जमकर हुआ पथराव, नौ नामजद व 40 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा


हरदुआगंज : कस्बे के थाना रोड पर शनिवार रात युवक की जेब से रुपए निकालने की मजाक बलवा में बदल गई। मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में दोनों ओर से पथराव शुरू हुआ जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई। बीच बचाव में जुटे लोग भी जान बचाने को दौड़ते नजर आए। रविवार शाम तक दोनों पक्षों में से किसी ने तहरीर नहीं दी जिसके बाद पुलिस ने कई नामजदों समेत लगभग पचास लोगों के विरुद्ध बलवा कर कस्बे की शांति भंग करने में मुकदमा दर्ज किया है। थाना रोड पर मारवाड़ी स्वीट्स के निकट प्रेम कुमार की चाय काफी की दुकान है। शनिवार रात लगभग दस बजे करीब पड़ोसी निशु पुत्र विजय से जेब से रुपए प्रेम ने मजाक सौ रुपये निकाल लिए, जिसे निशु निकले गए रुपयों को 500 बताने लगा। इसी बात पर कहासुनी हुई और मारपीट में बदल गई। मौजूद लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन दोनों के परिजन मौके पर आ गए और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। पथराव देखकर बाजार में अफरा तफरी और भगदड़ मच गई। इस दौरान जो दुकानदार शटर गिराकर दौड़ने लगे। करीब आधा घंटे तक ऑफर तफरी का माहौल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के एक एक व्यक्ति को पकड़ लिया जिनमें प्रेम और मोनू को रविवार दोपहर शांतिभंग में पाबंद कर चालान कर दिया गया। वहीं शाम तक दोनों पक्षों में से किसी की तहरीर न मिलने पर हल्का प्रभारी की ओर से प्रेम कुमार, नरेश पुत्रगण भोलंबर, मुकुल, संजू पुत्रगण नरेश, मोनू, भोले, गजेंद्र पुत्रगण छेदीलाल, निशु पुत्र विजय समेत लगभग 40 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष रवि चंद्रवाल का कहना है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों को कतई बक्शा नही जाएगा, इस मामले में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0