हरदुआगंज। रावण का पुतला दहन कर मनाया विजयादशमी पर्व, धू – धू कर जला पुतला


हरदुआगंज। न्याय की अन्याय पर, सदाचार की दुराचार पर, धर्म की अधर्म पर, गर्व की अहंकार पर, अच्छाई की बुराई पर, सत्य की असत्य पर और अंधकार पर उजाले के विजय का प्रतीक विजय दशमी का पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह रावण का पुतला दहन किया गया। भगवान श्रीराम ने जैसे ही रावण के पुतला में आग लगाई पूरा रामलीला मैदान जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। इसके पूर्व राम-रावण के भयंकर युद्ध का भी दर्शकों ने आनंद उठाया।


कस्बा हरदुआगंज में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव में दिन मंगलवार को रावण का पुतला दहन किया गया।

जैसे ही श्री राम ने रावण पर बाण चलाया, रावण का पुतला धू धू कर  जलने लगा, पूरा रामलीला मैदान श्री राम के जयकारों से गूंज उठा और आसमान की ओर आतिशबाजी का एक शानदार नजारा देखने को मिला। रावण मेले को देखने सैंकड़ों लोग आस पास के गांव से आए, और आज की भव्य रामलीला का आनंद लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ थानाध्यक्ष हरदुआगंज रवि चंद्रवाल और चेयरमैन हरदुआगंज राजेश यादव ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश जमींदार, चेयरमैन हरदुआगंज राजेश यादव, देवेंद्र सिंह चौहान, बंटी चौहान, जितेंद्र फौजी सभासद निर्मल गौड़ विजेंद्र सिंह चौहान, अमित सक्सेना, आदि सभी लोग मौजूद रहे।


इस्कॉन मंदिर के पीछे बनी नई कॉलोनी में कॉलोनी बाशिंदों द्वारा बनाया गया रावण का पुतला।
साथ में कॉलोनी के तरुण जैन और गजेंद्र पाल सिंह।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال