हरदुआगंज: बेगुनाह संविदाकर्मी को पुलिस ने हवालात में डाला, 5 हजार रुपए रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप

 


हरदुआगंज के साधू-आश्रम हल्का अंतर्गत गांव भवनगढ़ी का प्रशांत कुमार विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात है। जिसे तमंचा सहित फेसबुक पर वीडियो वायरल करने के आरोप में गुरुवार को साधू-आश्रम हल्का पर तैनात दारोगा ताहिर खान ने सबस्टेशन इटावली से हिरासत में लिया था। प्रशांत के मुताबिक वह गांव के ही दूसरे प्रशांत की फेसबुक आईडी फ़ोटो वायरल होने की कहते हुए खुद को निर्दोष बताता रहा मगर उसकी एक नहीं सुनी और प्रशांत को कई घंटे हवालात में बैठाकर दारोगा ने पांच हजार रिश्वत लेकर छोड़ा। इस मामले में आज एसएसपी ऑफिस पहुंचे युवक ने पुलिस की अन्यायकारी करतूत बताते हुए न्याय की गुहार लगाई। नयात की गुहार लेकर दर्जनों ग्रामीण सांसद सतीश गौतम व पूर्व विधायक ठाकुर दलवीर सिंह के पौत्र विजय कुमार उर्फ पप्पू से भी मिले। एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال