अलीगढ़। हरदुआगंज: मनकामेश्वर फर्नेश फैक्टरी अग्निकांड: शव लेकर परिजन पहुंचे फैक्टरी, उचित मुआवजे को लेकर प्रदर्शन

अलीगढ़ के तालानगरी स्थित मनकामेश्वर फर्नेश फैक्टरी में 24 मई शाम तेज धमाके के साथ बायलर फटने से लगी आग में मारे गए मजदूरों के परिजन शव लेकर फैक्टरी परिसर में पहुंचे। परिजनों वहां शव को रखकर उचित मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

तालानगरी के सेक्टर दो स्थित लोहा गलाने वाली मनकामेश्वर फर्नेश फैक्टरी में 24 मई शाम तेज धमाके के साथ बायलर फट गया था। जिससे परिसर में आग लग गई। दो मजदूरों की मौके पर जलने से मौत हो गई थी, एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। काम कर रहे चार अन्य मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। घायलों का एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।


दोपहर तक जांच समिति देगी रिपोर्ट

डीएम विशाख जी ने बताया कि एडीएम सिटी अमित भट्ट की अगुवाई में उद्योग विभाग, फायर विभाग, यूपीएसआईडीसी, कारखाना विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जांच करेंगे। 25 मई दोपहर तक यह जांच टीम लापरवाही और अन्य मुख्य कारणों को उजागर करेगी। जिसमें यह साफ होगा कि वायलर ब्लास्ट किन कारणों से हुआ। इस जांच के बाद ही लापरवाही तय होगी। उसी के अनुसार मुकदमा या अन्य कार्रवाई तय होगी। 



और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0