महिला के पति ने बताया कि वह टेंपो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है बीबी घर पर ही रहती है। पड़ोस में रहने वाला एक युवक आए दिन शराब पीकर गली में गंदी गंदी गालियां बकता है, बीते रविवार भी वह शराब पीकर आया और गाली बकने लगा जिसपर महिला ने गाली ना देने का आग्रह किया महिला की बात सुनते ही शराबी आग बबूला हो गया और महिला को रोड पर ही गिराकर लात घूंसो से पीटने लगा महिला की चीख पुकार सुनकर शराबी के परिवार के लोग भी आकर महिला को पीटने लगे महिला ने बताया कि उसके गुप्तांगों पर लात मारी गई हैं जिससे रक्त स्त्राव होने लगा। खून से लथपथ महिला टप्पल थाना पहुंची आरोप है कि थाने में शराबी युवक का बहनोई होमगार्ड के पद पर तैनात है जिसने महिला की तहरीर नहीं लेने दी और दुत्कार कर भगा दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस कप्तान से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है।