बुलंदशहर में सांप के डसने से युवक की मौत, जिंदा होने के लिए गंगा नदी में बांध दिया शव

 


बुलंदशहर में एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई. लेकिन परिजनों ने अंधविश्वास में युवक के शव को गंगा में बांधकर रख दिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक युवक को नदी में बंधा हुआ देखा जा सकता है.

ये पूरी घटना इस बात का सबूत है की हमारे देश में अंधविश्वास की जड़े आज भी कितनी गहरी हैं.

दरअसल, युवक के परिजनों को किसी ने बताया था की शव को गंगा नदी में बांधकर रखने से जहर उतर जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं जो की स्वभाविक सी बात है. शरीर में कोई हलचल नहीं होने पर परिजनों को अहसास हुआ की इस अंधविश्वास से कुछ से नहीं होगा. फिर वहीं अवंतिका देवी घाट पर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. युवक की बॉडी को गंगा में बांधकर रखने का वीडियो सामने आया है.

सांप के काटने से हुई थी युवक की मौत

26 अप्रैल को थाना क्षेत्र के गांव जयरामपुर कुदेना के रहने वाले 20 साल के मोहित कुमार, मतदान करने के बाद खेत पर चला गया था. वह वहां काम कर रहा था. इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया. इसकी सूचना उसने परिजनों को दी. परिजन उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए. लेकिन उसे आराम नहीं मिला. आराम न मिलने पर परिजनों ने उसे एक झांड़-फूंक करने वाले के पास ले जाना सही समझा.

गंगा में बांध दिया गया युवक का शव

लेकिन उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ती चली गई. कुछ लोगों ने परिजनों को बताया कि सांप काटे व्यक्ति के शरीर को गंगा के प्रवाहित जल में रखने पर जहर उतर जाता है. इस अंधविश्वास में आकर परिजन युवक के शरीर को गंगा किनारे ले गए और उसके शरीर को नदी में बांध दिया. यहां शव को गंगा पुल से बांधकर नदी के प्रवाह में रख दिया. लेकिन जब युवक की सांस वापस नहीं आई तो परिजनों ने अंत में हार मारकर वहीं उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال