इगलास : पांच दिन से युवक लापता, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

इगलास: थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक अचानक लापता हो गया पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई है परिजनों का आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

चंदफरी गांव निवासी मुकेश शर्मा ने बताया कि उनका इकलौता बेटा कपिल 13 अगस्त को मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ दवाई लेने गया था। जब काफी देर तक नहीं लौटा तो बेटे को ढूंढने निकले ना मिलने पर पुलिस चौकी का रुख किया आरोप है कि पुलिस दो दिनों तक उन्हें व उनके परिजनों को टरकाती रही थाना इगलास के लगातार दो दिनों तक चक्कर काटने पर सूचना दर्ज की गई। घर का इकलौता बेटा होने पर सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सभी को डर है कि बेटे के साथ कुछ गलत ना हो जाए।


और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال