अलीगढ़ के गांव किढारा में हो गई हरदुआगंज पुलिसकर्मी की धुनाई, पांच नामजद


निखिल शर्मा
अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज के पुलिस कर्मी की गांव किढारा में जमकर धुनाई हो गई। जिसके बाद पुलिस कर्मी ने पांच नामजदों सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार तालानगरी में तैनात प्रशांत कुमार किसी मामले की जांच को लेकर किढारा पहुंचे जहां नामजदों से उनकी जमकर बहसबाजी हुई जिसके बाद नामजदों ने प्रशांत कुमार की जमकर धुनाई कर दी। सूत्रों के मुताबिक दरोगा की वर्दी भी फट गई। अब दरोगा ने उक्त मामले में बंटी, सुरेंद्र, राधा, गौरी, सोनी व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उक्त मामले में जब थाना प्रभारी से फोन कर जानकारी ली गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال