हरदुआगंज (अलीगढ़) – साधू-आश्रम चौराहे पर शनिवार की शाम पुलिस की ढिलाई और दबंगों के आगे घुटने टेकने का नजारा देखने को मिला। वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक को हटाने की सामान्य सी बात ने तब तूल पकड़ लिया जब स्थानीय दबंग रिंकू, निवासी सफेदपुरा, पुलिस से उलझ पड़ा। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लिया, तो स्थिति और बिगड़ गई।
हिरासत में लिए गए रिंकू का क्षेत्र में खासा दबदबा है जैसे ही उसे थाने ले जाया गया, वैसे ही उसके इशारे पर सफेदपुरा और आसपास के गांवों से दर्जनों युवक मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते रामघाट रोड सहित कई मार्गों पर सड़क जाम कर दिया गया।
करीब एक घंटे तक पुलिस तमाशबीन बनी रही और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस उपद्रवियों के सामने लाचार दिखी। अंत में पुलिस ने स्थिति को सामान्य करने के लिए दबाव में आकर युवक को सिर्फ ‘माफी मांगने’ पर छोड़ दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस का यह रवैया सवालों के घेरे में है – एक तरफ तो दबंग युवक सड़क पर कानून हाथ में लेता है और दूसरी तरफ पुलिस बिना कार्रवाई किए उसे छोड़ देती है।