अलीगढ़ | भरोसे की चादर में छिपा था फरेब, 8 मई की सुबह उठा पर्दा… और उजड़ गई एक दुनिया

 


अलीगढ़ के गभाना थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर एक परिवार के घर किराए पर कमरा लिया। वह लगभग डेढ़ महीने पहले अपने माता-पिता के साथ वहां रहने आया था।

युवक ने मकान मालिक को अपना नाम शुभम बताया, लेकिन जब उससे आधार कार्ड मांगा गया तो वह टालमटोल करने लगा। इस बीच उसने मकान मालिक की बेटी से नजदीकियां बढ़ा लीं और 8 मई की सुबह युवती को अपने साथ लेकर चला गया।

घटना के विरोध में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसपी सिटी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। एसपी सिटी मुनीष पाठक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद किया जाएगा। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच जारी है।

और नया पुराने

نموذج الاتصال