हरदुआगंज में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाली एक सनसनीखेज घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है। थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर ग्रेटर अलीगढ़ के पास संचालित ब्रदर्स ओयो होटल में गुरुवार को एक दंपती के बीच खूनी झड़प हो गई। इस घटना में पति पर अपनी पत्नी का गला रेतने का गंभीर आरोप लगा है, जबकि पति भी इस झड़प में घायल हो गया।जानकारी के मुताबिक, यह दंपती अपने पांच साल के बच्चे के साथ होटल में ठहरा था। गुरुवार देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी की नौबत आ गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लहूलुहान हालत में पाया और तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बच्चा इस घटना के दौरान सुरक्षित रहा, लेकिन इस खौफनाक मंजर का गवाह बन गया।
होटल की लापरवाही उजागर, बिना पंजीकरण के चल रहा था कारोबार!
थाना प्रभारी विदेश राठी ने बताया कि जांच में होटल की कई खामियां सामने आई हैं। होटल संचालक ने ओयो फ्रेंचाइजी के दस्तावेज तो दिखाए, लेकिन सराय एक्ट के तहत जरूरी पंजीकरण और एनओसी नहीं दे सका। पुलिस ने होटल का एंट्री रजिस्टर जब्त कर लिया है और घटनास्थल वाले कमरे को सील कर दिया गया है। होटल के गैरकानूनी संचालन की जांच शुरू कर दी गई है, और संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है।
थाने की नाक के नीचे टूटा कानून का भरोसा!
यह घटना न केवल एक पारिवारिक विवाद की त्रासदी को दर्शाती है, बल्कि थाने से इतनी नजदीकी में बिना पंजीकरण के चल रहे होटल और पुलिस की निगरानी पर भी सवाल उठाती है। इस मामले ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है, और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग तेज हो रही है।