बेटी की चीखों से काँप उठा अलीगढ़! 14 साल के नाबालिग ने दिखाई हैवानियत की हद


अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने 14 वर्षीय आरोपी को हिरासत में ले लिया है।  

घटना कैसे हुई? 

घटना तब हुई जब पीड़िता के पिता मजदूरी के लिए बाहर गए थे और माँ-बेटी घर पर काम कर रही थीं। आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ बदसलूकी की और फिर उसे अपने घर ले जाकर यौन शोषण किया।  

परिवार ने दर्ज कराई शिकायत

जब पीड़िता रोती हुई घर पहुँची, तो उसके निजी अंगों से खून बह रहा था। परिवार ने तुरंत थाना अतरौली में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा।  

पुलिस ने की कार्रवाई

सर्कल अधिकारी (सीओ) सर्जना सिंह ने बताया कि रायपुर चौकी क्षेत्र से सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची। थाना अतरौली और फील्ड यूनिट ने जांच शुरू की और मामला दर्ज कर लिया गया।  

आरोपी को भेजा जाएगा सुधार गृह

चूंकि आरोपी खुद नाबालिग है, इसलिए उसे किशोर न्याय बोर्ड के तहत सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

और नया पुराने

نموذج الاتصال