अलीगढ़ जिले के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के जलाली कस्बे में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। निजी काम से जा रहे दो युवक स्कॉर्पियो कार में सवार थे, जब सामने से तेज रफ्तार ऑटो आ गया। ऑटो को टक्कर से बचाने की कोशिश में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर रजवाहे में जा गिरी।
हादसे को देख आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े। बिना वक्त गंवाए ग्रामीणों और राहगीरों ने रजवाहे में उतरकर कार की खिड़कियां और दरवाजे खोले और दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। बाद में हाइड्रा मशीन की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला गया।
थाना अध्यक्ष धीरेज सिंह ने बताया कि हादसे में किसी की जान को गंभीर खतरा नहीं हुआ। जलाली के लोगों की तत्परता और हिम्मत ने दो जानों को मौत के मुहाने से बचा लिया।