अलीगढ़ के हरदुआगंज में 25 अप्रैल को की थी 1.10 लाख की लूट, पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे, एक बदमाश के पैर में लगी गोली



अलीगढ़ में पुलिस की मुठभेड़ में घायल होने वाले बदमाशों ने पूछताछ में कई अपराधिक घटनाएं कबूली हैं। उन्होंने बताया कि सभी एक साथ अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। पहले कार से घूमकर रेकी करते थे और फिर मौका मिलते ही चोरी और लूट की घटनाओं का अंजाम दे देते थे।

बीते दिनों भी उन्होंने एक व्यापारी की रेकी की थी और फिर उसके साथ लूट की थी। वहीं पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ थाना हरदुआगंज के साथ ही गोधा, पालीमुकीमपुर, अतरौली समेत अन्य कई थानों में नामजद मुकदमे दर्ज अब पुलिस सारे मामले की जांच में जुटी हुई है।

देर रात पुलिस से हुई थी मुठभेड़

हरदुआगंज पुलिस की देर रात लगभग 1 बजे माछुआ पुल के पास अपराधिकयों के साथ मुठभेड़ हुई थी। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में थाना पालीमुकीमपुर के शेफपुर निवासी दीपक के पैर में गोली लगी थी। उसके साथ पुलिस ने पालीमुकीमपुर के ही विशाल पुत्र राजपाल को भी गिरफ्तार किया था।

वहीं इन दोनों के अलावा पुलिस ने फिरोजाबाद के थाना एका के चंदनपुर निवासी छोटू उर्फ अंकुश पुत्र विनोद कुमार और जेड़ा निवासी विपिन शौर्य पुत्र राम किशोर को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ अलीगढ़ में पहले से कई नामजद मुकदमें दर्ज हैं। इस दौरान मौका देखकर फरार हुए आरोपी का नाम हर्ष पुत्र राकेश सैनी निवासी अतरौली है। जिसकी तलाश की जा रही है।

25 अप्रैल को की थी लूट

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने 25 अप्रैल को हरदुआगंज कस्बे में व्यापारी के साथ लूट की थी। पीड़ित नरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया था कि वह 25 अप्रैल को रात 8 बजे अपनी परचून की दुकान बंद करके जा रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर उसके 1.10 लाख रुपए लूट लिए थे। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के 75 हजार रुपए भी बरामद किए हं, जो आरोपियों ने व्यापारी से लूटे थे। आरोपियों ने बताया कि पहले उन्होंने एक हफ्ते तक व्यापारी की रेकी की थी, इसके बाद मौका देखकर सूनसान सड़क पर उसे लूट लिया था।

एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इन्हें न्यायालय में पेश करके जेल भेजा जा रहा है। मामले की जांच जारी है और जल्दी ही चार्जशीट पेश की जाएगी।

देखें वीडियो:::
और नया पुराने

نموذج الاتصال